Breaking News

कोरबा@राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सावन सोमवार एवं हरेली तिहार की दी शुभकामनाएं

Share


कोरबा 16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा वासियों को सावन सोमवार एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति की लोकपर्व हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी है। शुभकामना संदेश में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भोलेनाथ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रत्यक प्रदेश वासियों को जीवन में वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, आदर्श प्रसिद्धि तथा दीर्घायु जीवन मिलें। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक तिहार हरेली पर कहा के यह हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों जैसे नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई कर पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस तिहार को गावों में बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply