रायपुर,@नए पीसीसी चीफ दीपक बैज आज करेंगे पदभार ग्रहण

Share


रायपुर,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक बैज 15 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। वे शनिवार दोपहर 1.45 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्य और वरिष्ठ नेता व कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सांसद दीपक बैज ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात की। दीपक बैज ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी भेंट की है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply