बनाए गए राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष
रायपुर,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा फेरबदल जारी है। बीते दिन मंत्री पद से इस्तीफे के बाद आज प्रेमसाय टेकाम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके अनुसार सरकार ने उन्हें राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया है। अब आयोग के चेयरमैन बनने के बाद प्रेमसाय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मोहन मरकाम के स्थान पर सांसद दीपक बैज को कमान सौंप दिया गया है। तो वहीं, मोहन मरकाम ने आज मंत्री पद की शपथ ली है। योजना आयोग के अध्यक्ष पद को डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को सौंपा गया है। इनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा बरकरार रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur