-राजेन्द्र शर्मा-
खडगंवा,13 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। संयुक्त संचालक शिक्षा के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां खड़गवां विकास खंड में शिक्षकों के प्रमोशन के बाद भी कार्यभार ग्रहण नही करने वाले शिक्षको के लिए विभाग ने अल्टीमेटम जारी किया है। की निर्धारित दिनांक तक पदभार ग्रहण नही करने पर पदोन्नति निरस्त करने की चेतावनी दी गयी हैं। संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग ने इस आशय का आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए है। जारी आदेश में जॉइनिंग की फार्मेलिटी निभा पेपर जॉइनिंग कर पदभार ग्रहण नही करने वालो पर कार्यवाही करने की बात लिखी गयी है। एमसीबी जिले के कई स्कूलों में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी व शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति हुई थी। पर जिन शिक्षको द्वारा पदोन्नति के बाद पोस्टिंग वाली जगहों पर जॉइनिंग नही ली गयी है उन्हें आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए गए है की नई जगह में जॉइनिंग दे अन्यथा प्रमोशन आदेश निरस्त माना जायेगा।
लेकिन खड़गवां विकास खंड में प्रमोशन हुए शिक्षक संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग के आदेश की खुलेआम धज्जियां कैसे जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी उड़ा रहे हैं जानकारी के अनुसार खड़गवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे ही आदेश की धज्जियां उडा रहें प्रमोशन हुए विकास खंड खड़गवां से शिक्षक जिस स्थान पर पदस्थ हैं वहीं पर कार्य करते देखा जा रहा हैं वहीं खड़गवां में कई शिक्षक एवं शिक्षिका का प्रमोशन हुआ है उसके बाद भी अतिरिक्त प्रभार संयुक्त आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षक के दायित्व का निर्वहन कर रहे है ऐसे कई शिक्षक खड़गवां विकास खंड में पदोन्नत हुए हैं जो अपने मनचाहे मलाई दार पद पर और मनचाहे जगहों पर पदस्थ हैं और उन्हें छोड़ना नहीं चाहते हैं ऐसे शिक्षकों पर कब जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही मनमानी करने के लिए मौन स्वीकृति प्रदान करतें रहेंगे*
जबकि संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा अम्बिकापुर के पत्र क्रमांक 7376 दिनांक 17/5/2023 को समस्त जिला शिक्षाअधिकारी एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी सरगुजा संभाग अंबिकापुर के द्वारा किया गया था उसके बाद भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी पत्राचार नहीं किया गया या पत्राचार करने की जरूरत नहीं समझी ?
इस संबंध में जिला शिक्षाअधिकारी अजय मिश्रा से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है पता कर ही जानकारी उपलब्ध करा सकूंगा वहीं खड़गवां विकास खंड में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता से जानकारी चाही तो उन्होंने जिला शिक्षाअधिकारी का मोबाइल नंबर देकर अपना पला झाड लिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur