14 जुलाई से खुलेगा पोर्टल
रायपुर,12 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए व्यापम ने पिछले दिनों मुख्य परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिया। जाहिर है, रिजल्ट आने के बाद स्कूल चुनने के लिए काउंसलिंग होगी। स्कूल शिक्षा विभाग इस बार स्कूलों का च्वाइस देने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार होगा, जब भर्ती परीक्षा के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग का फैसला किया गया है। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ0 आलोक शुक्ला ने बताया कि काउंसलिंग की तैयारी अब अंतिम चरण में है।
उधर, अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरी कोशिश की जा रही कि 14 जुलाई से काउंसलिंग के लिए पोर्टल खुल जाए। पोर्टल में स्कूलों का च्वाइस करने के लिए अभ्यर्थियों को सात दिवस का समय दिया जाएगा। सात दिन की मियाद पूरी होने के बाद पोर्टल में से लिस्ट निकालकर देखा जाएगा कि संबंधित स्कूलों में पद खाली हैं या नहीं और हैं तो कितने पद रिक्त हैं। इसके बाद फिर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur