रायपुर,11 जुलाई 2023 (ए)। ‘मोदी सरनेम’ के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आए गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है। देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में रायपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए ‘जन सत्याग्रह पदयात्रा’ की शुरुआत की।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ट ने तेलीबांधा थाना से पदयात्रा की शुरुआत की। बता दें कि यात्रा के दौरान युवा कांग्रेसी रोजाना 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा का समापन माना बस्ती में होगा। कांग्रेसी नेता लोकेश वशिष्ट ने कहा कि गुजरात में मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के ऊपर जिस तरह से निर्णय आया है, उसके खिलाफ आज युवा कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी प्रकार की भीड़ के साथ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जहां-जहां से भी यह यात्रा गुजरेगी और अगर इसमें जो लोग अपनी स्वेच्छा से शामिल होना चाहते हैं उनका स्वागत रहेगा। पूरे देश में हमारे नेता राहुल गांधी जी को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस लगातार केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध करेंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur