कोरबा, 09 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर से लगे व सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी, रामपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कालोनी में आए दिन बाइक की चोरी,तो गाडç¸यों से पेट्रोल की चोरी जारी है। कालोनी के लोगो ने पुलिस से शिकायत की तो इसके बाद रात में गश्त भी पुलिस द्वारा बढ़ाई गई लेकिन चोरों के दुस्साहस कमजोर नहीं हो रहे है । पुलिस के साथ कालोनी वासियों ने अब भी रात में तैनात रहकर पहरा देना शुरू कर दिया है उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शनिवार-रविवार की मध्य रात फिर कालोनी से एक बाईक होंडा साइन क्रमांक सीजी 12 ङ्घ 4252 की चोरी कर चोर भाग निकले । इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। जिस पैमाने पर चोरी हो रही है, उनकी धरपकड़ उस अनुपात में कम ही दर्ज हुई है ऐसा लग रहा है मानो बाहर से कोई प्रशिक्षित गिरोह यहां आकर चोरी को अंजाम दे रहा है , हालांकि पुलिस ने इस तरह के मामलों में कुछ सफलता पाई है पर लगातार हो रही चोरियों के मामले में कार्यवाही नाकाफी सिद्ध हो रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur