डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 32 दांत निकाले
रायपुर,09 जुलाई 2023 (ए)। एक 14 वर्षीय युवक के 58 दांत थे, ऑपरेशन के बाद देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल के डॉ गौरव खेमका ने मरीज के 32 दांत ऑपरेशन कर बाहर निकाले। कांकेर निवासी नकुल के, केवल ऊपरी जबड़े में ही असामान्य रूप से ऊगे छोटे-बड़े 32 दांतो यानी कुल मिलाकर 58 दांतों को देखकर सभी अचंभित रह गए. मरीज के पिता ने बताया कि एक साल पहले नकुल के ऊपरी जबड़े में सूजन आने लगी थी, दर्द तो ज्यादा नहीं होता था, लेकिन ऊपरी जबड़ा कुछ असामान्य सा लगने लगा था उसके दूध के पैदाइशी दांत अभी तक टूटे नहीं थे, युवा होते बेटे के पक्के दांत अभी तक नहीं आए थे, इसी परेशानी को लेकर हमने बच्चे को लोकल स्तर पर दिखाया जहां एक्स-रे एवं सीटी स्कैन में पता चला कि बच्चे के ऊपरी जबड़े में ट्यूमर है जिसका इलाज वहां उपलब्ध नहीं था, अतः वे देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ.गौरव खेमका के पास गए। ऑपरेट करने में डॉ. गौरव खेमका और उनकी टीम को 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया, इस सर्जरी में बच्चे के उन असामान्य 32 दांतो को निकाल दिया गया तथा बोन ग्राफ्टिंग के बाद बच्चे का चेहरा अब एकदम सामान्य दिखाई दे रहा है, सूजन नहीं रह गई और अगले दो हफ्तों में बच्चा पूरी तरीके से ठीक हो जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur