रायपुर,06 जुलाई 2023 (ए)। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बताया गया कि पीएम करीब 76 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी साइंस कालेज मैदान से रायपुर- विशाखापट्टनम इकानामी कारीडोर की तीन अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं करीब साढ़े 4 हजार करोड़ की हैं।
बताया गया कि कोरबा में एलपीजी की बाटलिंग प्लांट, और खरियार रोड तक व केंवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत के तहत नये कार्ड का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, और वीके सिंह के अलावा सीएम भूपेश बघेल व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur