कोरबा,06 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिह ने बताया कि बालको प्रबन्धन को एक पत्र दिया गया था । जिसके अंतर्गत बालको के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बेवजह परेशान करने, नौकरी छोड़ने की धमकी देने, स्थानीय भर्ती जैसे- बी एस सी, इंजीनियरिंग, बी कॉम के अभ्यर्थियों की भर्ती पिछले 2008 से अभी तक नही किया गया उसको जल्द प्रारंभ करने की बात कही थी, साथ ही श्रमिको के प्रमोशन पॉलिसी को ठीक करना, राखड़ की समस्या जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर बालको प्रबन्धन को 10 दिन पूर्व अवगत कराया गया था । किंतु बालको प्रबन्धन के द्वारा उपरोक्त पत्र पर गंभीरता पूवर्क विचार नही किया गया, इसलिए बालको में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है। इसके अंतर्गत (1)दिनांक-11 जुलाई 2023 को मानव संसाधन प्रमुख के घर का घेराव एवं महिला मोर्चा द्वारा उनको चूड़ी बिंदी पहनाने का कार्यक्रम होगा । (2)दिनांक-13/7/2023 को प्रसाशनिक प्रमुख के निवास का घेराव किया जाएगा।
(3) दिनांक-15/7 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निवास का घेराव एव्म भजन कीर्तन कर उनको सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना का कार्यक्रम किया जाएगा।(4)दिनांक-16/7/2023 को सभी प्रमुख अधिकारीयों के घर मे जाकर राखड़ भेंट किया जाएगा।(5)दिनांक-17/7/2023 को राखड़ परिवहन बन्द कर बाहरी ठेकेदारों को भगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। (6)20 जुलाई को बालको प्लांट को अनिश्चित कालीन बंद किया जाएगा । भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कोरबा व बालको क्षेत्र जनता से अपील की है की इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रमों को सफल बनावे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur