बैकुंठपुर,05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बैकुंठपुर जिला कोरिया के अधीक्षक अभियंता को पत्र लिखकर बिजली की समस्या से अवगत कराया, उन्होंने पत्र में लिखा कि जिले में बिजली की समस्या काफी है जिसे तत्काल दूर किया जाए, उन्होंने बिजली की समस्या के तहत विवरण लिखते हुए कहा कि ग्राम पंचायत- सागरपुर, पोस्ट- पोड़ी बचरा में बिजली का पुनः सर्वे कराकर छूट गए बस्तियों जैसे नालापारा,पहाड़पारा व झंजकीपारा में बिजली की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ग्राम पंचायत गेजी पोस्ट पोड़ी बचरा बस्ती टिकरापारा, बारी, खुटरापारा में तीन ट्रांसफार्मर खराब है वह भी विगत 8 महीनों से, ग्राम पंचायत टेडमा पोस्ट पोड़ी बचरा, पंडो बस्ती दो ट्रांसफार्मर खराब है गोल्हाघाट का ट्रांसफॉर्मर खराब है तेंदुआ कूड़ेली बस्ती गोठियापारा 5 विद्युत के खंभे टूटे हुए हैं जिस वजह से कई गांव में बिजली की काफी समस्या है और इस उमस भरी गर्मी में लोग हलकान हैं जिसे लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाला राजवाड़े ने कहा है कि तत्काल इस पर संज्ञान लें और इन समस्याओं से लोगों को निजात दिलाया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur