- प्रदेश प्रभारी के स्वागत के लिए विधायक गुट ने पटना आदर्श चौक का स्थान सुनिश्चित किया था पर 100 मीटर पहले ही दूसरे गुट ने कर दिया स्वागत
- पटना में स्वागत कार्यक्रम भी हुआ हाईजेक,तय स्थान से पूर्व ही एक गुट ने किया पहले ही स्वागत
- पटना के स्वागत कार्यक्रम में विधायक को भी होना था शामिल और गुटबाजी की वजह से स्थान बदला विधायक बनाई दूरी
- प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के कोरिया प्रवास के दौरान कई गुटों में कांग्रेसजनों ने उनसे की मुलाकात
- पटना में तय जगह स्वागत करने नहीं पहुंची विधायक,तय जगह से पूर्व हुए स्वागत को लेकर हुईं नाराज,सूत्र
- विधायक गुट ने जहां अलग से की मुलाकात वहीं अन्य कांग्रेसजनो ने भी विधायक से अलग जाकर की मुलाकात
- अलग अलग मुलाकात के पीछे अपनी अपनी दावेदारी भी विधायक से नाराजगी भी रहा मुद्दा,सूत्र
- अलग अलग मुलाकात करने वालों के साथ उनके समर्थक ही रहे मौजूद
- विधायक गुट से ज्यादा कांग्रेसियों ने किया अलग से की मुलाकात

-रवि सिंह-
कोरिया/बैकुंठपुर, 05 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। इस समय कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है विधायक गुट अलग चल रहा है तो संगठन गुट अलग है कुछ ऐसा ही गुटबाजी प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के आगमन पर भी देखा गया, अंबिकापुर की ओर से आ रहे प्रदेश प्रभारी चंदन यादव के स्वागत के लिए एक दिन पहले विधायक गुट द्वारा आदर्श चौक पर स्वागत करने का स्थान सुनिश्चित किया था, जिसकी तैयारी भी हो रही थी पर जिस दिन उन्हें आना था उस दिन उस स्थल से 100 मीटर पहले ही यवत सिंह के घर के सामने प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का स्वागत दूसरे गुट ने कर दिया, जिसके बाद आदर्श चौक पर खड़े कांग्रेसी को भी वही आना पड़ा पर विधायक वहां आने से मना कर दी ऐसा सूत्रों का कहना है, जबकि पहले तय था कि पटना आदर्श चौक पर कार्यक्रम होगा तो वह विधायक भी मौजूद होंगी पर विधायक के मंसूबों पर पानी फिरा दूसरे गुट ने मोर्चा को संभाल कर प्रभारी चंदन यादव का भव्य स्वागत कर दिया, इसका एहसास शायद प्रदेश प्रभारी चंदन गुप्ता को भी हुआ होगा?
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सत्ता में आने के लिए अभी से अपना प्रयास जारी कर चुकी है वहीं इसी क्रम में अब नेताओं का दौरा भी प्रत्येक जिला और विधानसभा में जारी है। नेताओं का दौरा प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक जिलों में हो रहा है और यह वह नेता हैं जिनके पास या तो संगठन का कोई महत्वपूर्ण पद है या वह किसी आयोग या किसी महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी है जिनमे जाती समाज सहित समुदाय से जुड़े आयोगों के अध्यक्षों का भी दौरा जारी है जो अपने अपने प्रभाव का असर डालने प्रत्येक जगह पहुंच रहे हैं और कांग्रेसजनो से मुलाकात कर उन्हें पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने प्रेरित कर रहें हैं। मुख्यमंत्री साथ ही सभी मंत्री पहले से ही अपने अपने प्रयास में लगे हुए हैं और अब अन्य नेताओं के दौरों से माहौल बिल्कुल चुनावी नजर आने लगा है और सत्ता की चिंता में सभी नजर भी आने लगे हैं।
समर्थकों के साथ लोकप्रियता साबित करने दावेदारों को नेताओं के सामने काफी सक्रिय देखा जा रहा है
जिस तरह नेताओं का दौरा सत्ता की वापसी को लेकर जारी है उसी तरह प्रत्येक विधानसभा में आगामी चुनाव के लिए दावेदारों की भी सक्रियता बढ़ी हुई है और जो भी खुद को दावेदार मानता है या दावेदारी चाहता है वह प्रत्येक नेता के आगमन पर उपस्थित हो रहा है और अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। अपने समर्थकों के साथ अपनी लोकप्रियता साबित करने दावेदारों को नेताओं के सामने काफी सक्रिय देखा जा रहा है। ऐसा ही कोरिया जिले में तब भी देखने को मिला जब राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पार्टी साथ ही प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का कोरिया जिला दौरा हुआ और वहां उनका कांग्रेस के ही नेताओं ने अलग अलग स्वागत किया और मुलाकात भी अलग अलग जाकर उन्होंने उनसे की। विधायक गुट जो की बिल्कुल अलग जाकर मिला वहीं कुछ अन्य दावेदारों ने भी अपने समर्थकों के साथ जाकर मुलाकात की वहीं कुछ ऐसे भी कांग्रेसी मुलाकात करने पहुंचे जिन्हे दावेदारी तो नहीं करनी थी लेकिन उनकी व्यथा उपेक्षा को लेकर थी जो उन्होंने जाकर बताई।
स्वागत कार्यक्रम भी हुआ हाईजेक,विधायक से पहले ही अलग गुट ने किया स्वागत
प्रदेश प्रभारी जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने आए थे उनका पहला स्वागत कार्यक्रम ही कोरिया जिले में हाईजेक हो गया और विधायक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने जहां स्वागत की तैयारी की थी उससे पहले ही कुछ दूर पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष यवत सिंह के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी का स्वागत कर दिया गया। बताया जा रहा है की प्रदेश प्रभारी चंदन यादव का जिले में पहला स्वागत पटना के आदर्श चौक में किया जाना था जहां विधायक और उनके समर्थक स्वागत करने पहुंचने वाले थे लेकिन आदर्श चौक से पहले ही पूर्व जिला पंचायत एवम पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर के सामने जो की आदर्श चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित है वहां स्वागत किया गया जहां विधायक गुट से अलग कांग्रेसजनों ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में भीड़ भी काफी देखी गई।
स्वागत कार्यक्रम हाइजेक होने से विधायक हुईं नाराज, नहीं पहुंची पटना,बैकुंठपुर में किया स्वागत,सूत्र
पटना में तय स्वागत कार्यक्रम हाइजेक किए जाने से विधायक नाराज हुईं यह सूत्रों का कहना है वहीं यह भी बताया जा रहा है की कार्यक्रम हाइजेक होने के कारण वह पटना नहीं पहुंची और तय स्वागत कार्यक्रम जो आदर्श चौक में होना था वह स्थगित कर दिया गया वहीं विधायक गुट ने सीधे बैकुंठपुर में स्वागत किया।
पटना में स्वागत के दौरान लगे यवत सिंह जिंदाबाद के नारे
बताया यह भी जा रहा है की पटना में स्वागत करने के दौरान यवत सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगे। यवत सिंह जो विधायक से काफी दूरी बनाकर चल रहें हैं और सक्रिय राजनीति से बिल्कुल दूर नजर आने लगे थे उनके एकाएक सक्रिय होने से उनके समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे और उनके जिंदाबाद के नारे लगाए।
आदिवासी कद्दावर नेता विधायक से दूर नजर आए
प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम में आदिवासी कद्दावर नेता क्षेत्रीय विधायक से दूर ही नजर आए और उनके समर्थन में किसी भी कद्दावर आदिवासी नेता को नहीं देखा गया। वैसे वर्तमान विधायक के अभी तक के कार्यकाल में पटना क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता खुद को उपेक्षित ही मानते चले आ रहें हैं और इसकी ही बानगी देखने को मिली यह माना जा रहा है।
बैकुंठपुर विश्रामगृह में भी अलग अलग गुटों में कांग्रेसजनों ने प्रदेश प्रभारी से की मुलाकात
विश्राम गृह बैकुंठपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी चंदन यादव से बैकुंठपुर के कांग्रेसजनों ने अलग अलग गुटों में मुलाकात की और अपनी अपनी बात रखी। विधायक गुट जहां अलग से मिलने पहुंचा वहीं कुछ अन्य दावेदारों ने अपनी दावेदारी को लेकर अलग से मुलाकात की वैसे बताया जा रहा है की कुछ ने न तो दावेदारी की और न विधायक का ही समर्थन किया और अपना ही दुखड़ा जो उपेक्षा को लेकर था को लेकर वह पहुंचे और प्रदेश प्रभारी को उससे अवगत कराया।
पटना क्षेत्र में विधायक नहीं जमा पा रहीं हैं पैठ,लगातार क्षेत्र के कांग्रेसजनो से बढ़ रही है दूरी
बैकुंठपुर विधायक चाह कर भी पटना क्षेत्र में पैठ नहीं जमा पा रहीं हैं और वह क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों को अपने समर्थन में नहीं ला पा रहीं हैं। यही वजह है की प्रदेश प्रभारी का स्वागत कार्यक्रम विधायक के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम से पूर्व ही किया गया जहां विधायक न हीं पहुंची न ही उन्हे बुलाया गया।
प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम से तय हुआ,विधायक के लिए आसान नहीं हैं आगामी चुनाव
प्रदेश प्रभारी के कोरिया दौरे के दौरान जो कुछ बैकुंठपुर में देखा गया उसको देखकर यही कहा जा सकता है की विधायक के लिए आगामी चुनाव आसान नहीं है। कई गुटों में बंटे कांग्रेसियों को विधायक ने न तो कभी एक करने की कोशिश की और नहीं लगता है की अब इतने कम समय में वह एक होंगे भी ऐसे में आगामी चुनाव विधायक के लिए विपरीत परिस्थितियों वाला होगा। पिछले चुनाव में तो विरोधी लहर का फायदा मिला था और उनकी जीत सुनिश्चित हुई थी आसानी से लेकिन इस बार विरोधी लहर उन्ही के पक्ष में है और पार्टी में भी गुटबाजी चरम पर है अब कैसे उनका होगा बेड़ा पार यह देखने वाली बात होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur