- कई दुकान निरस्त के बाद भी बिना बहाली के कैसे चल रही?ःकेवल सिंह मरकाम
- खाद्य निरीक्षक दीपक प्रधान पर कार्यवाही क्यों नहीं?
-रवि सिंह-
मनेंद्रगढ़,03 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने कहा एमसीबी खाद्य विभाग के खाद्य अधिकारी को खडगंवा के खाद्य निरीक्षक दीपक प्रधान के द्वारा पैनारी के विकेता को डीडी ना जमा करने के नाम पर फोन के माध्यम से जमकर गाली-गलौज किया गया जिसका आडियो किलिप भी जमकर वायरल हो रहा है, जब इसकी शिकायत पैनारी के दुकान विक्रेता के द्वारा कलेक्टर से शिकायत किया गया है। पूर्व संचालक 586 कुंटल का भुगतान नहीं किया उस पर खाद विभाग अधिकारी बताएं क्या कार्रवाई की गई है। पूर्व संचालक के द्वारा बकाया 21/7/2022 को 586 म्टिल वर्तमान संचालक पर दबाव बनाकर वसूला जा रहा है। श्याम लाल यादव का कहना है मैं ने दुकान 21/7/2022 दुकान मुझे सौंपा गया पूर्व संचालक का 586 कुंटल माल मुझे प्राप्त नहीं हुआ बदले में खाद्य निरीक्षक 25 लाख रुपए का डिमांड वर्तमान संचालक से कर रहे हैं यह बात फोन ऑडियो में खाद्य निरीक्षक मुझ से खुद कह रहे हैं पूर्व संचालक की वसूली भी तुमसे किया जाएगा। खाद्य निरीक्षक पर क्या कार्रवाई की जाएगी? जिला कलेक्टर प्रेस वार्ता करके बताएं। आज एमसीबी जिले में कई दुकानें निरस्त के बावजूद भी बिना बहाली के चल रही है। उस पर कोई कार्रवाई न होना शासन प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। एक 80 साल का बुजुर्ग धरने पर बैठा अपनी मांग को लेकर 15 लाख की रिकवरी अनाज कम बताकर उनके घर में नोटिस चस्पा कर दिया जाता है। एमसीबी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है। गरीबों पर एक तरफा कार्रवाई कर शासन प्रशासन अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। एक 80 साल का बुजुर्ग अपने हक की लड़ाई के लिए आमरण अनशन पर बैठा,मैं जानना चाहता हूं सत्ता पक्ष का कोई विधायक या विपक्ष का कोई विधायक बुजुर्ग से मिला जब दुकान निरस्त की गई थी। तब 15 लाख से ज़्यादा का नोटिस नहीं दिया गया। आगे केवल सिंह मरकाम ने कहा गजब भूपेश सरकार है। कई राशन दुकान निरस्त हैं फिर भी बहाल है क्या गजब भूपेश सरकार है। इससे स्पष्ट हो रहा है,कि कांग्रेस-भाजपा भाई-भाई,और गोंडवाना वाले करो आरी से सफाई। अब एमसीबी जिला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समय आ गया है जल्द एमसीबी से करेगी विदाई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur