कोरबा,02 जुलाई2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर में उस वक्त हंगामा मच गया जब कुछ लोगों के द्वारा गाय का मांस काटकर उसे बेचे जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दल बल के साथ मोती सागरपारा और इमली डुग्गू में दबिश दी।जहां राजेश मोची निवासी मोतीसागर पारा जिसका इमली डुग्गू में गोदाम है में पुलिस ने जब दबिश दी तो एक फ्रीजर के भीतर कटे हुए मांस के टुकड़े बड़े पैमाने पर बरामद हुए। उसी गोदाम में मवेशियों की खाल का ढेर भी पुलिस को नजर आया। मामले पर पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया है। मांस और खाल के संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से परीक्षण कराए जाने की बात कही गई है कि आखिर यह मांस किसके हैं। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही मामले में और भी जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मामला संवेदनशील है इसलिए जांच पड़ताल और कार्यवाही में पूरी गंभीरता बरती जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur