ग्रामीण से पटवारी ने मांगी 12 हजार रिश्वत,नहीं देने पर 1 वर्ष तक नहीं किया कार्य,हुई शिकायत
- ओंकार पांडेय-
सूरजपुर,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। राजस्व विभाग में छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक लोगों को इस कदर परेशान कर रखा है कि लोग यह कहने लगे हैं की कौन सी सरकार आएगी तब जाकर राजस्व के मामले में लोगों की परेशानी खत्म होगी। राजस्व मामले में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता यह कोई आम बात नहीं है और कई बार रिश्वत के साथ पटवारी आर आई व तहसीलदार पकड़े भी गए हैं पर इसके बावजूद यह रिश्वत वाला चलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा ऐसा लग रहा है कि इन्हें तनख्वाह ही रिश्वत लेने की दी जा रही है बिना रिश्वत के एक कागज पर साइन नहीं होता कई ऐसे मामले देखे जा चुके हैं इसके बावजूद इस पर नियंत्रण लगा पाने में सरकार नाकाम दिख रही है। पटवारियों को तो हाल और बुरा है पटवारी हर काम के लिए बिना पैसे के कागज पर हस्ताक्षर नहीं करते सील लगाकर रखेंगे पर हस्ताक्षर तो पैसा मिलने के बाद ही करेंगे। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां जिले के प्रेमनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्रामीण अपने राजस्व विभाग के कार्य, भूमि सम्बंधित अन्य तरह के कार्य को लेकर पटवारी निवास के चक्कर लगा रहे है। पटवारी द्वारा समस्त कार्यो के लिए ग्रामीणो को अपने निजी आवास में बुलाया जाता है। ग्रामीणो का कार्य तभी होता है जब पटवारी द्वारा निर्धारित रेट की रकम जब तक ग्रामीण ना दे तब तक उसे घुमाया जाता है। यहां तक कि पटवारी कार्यो के लिए रेट निर्धारित करके रखे हुए है। गौरतलब है कि प्रेमनगर विकास खण्ड के पटवरियों पर प्रशासनिक कसावट नही होने से पटवारी बेलगाम से हो गए है। अपने हल्का में कभी बैठते नही है। बल्कि अपने निजी निवास को ही अपना हल्का बना कर रखे हुए है। इसी कड़ी ग्राम बकिरमा हलका 15 नम्बर के पटवारी सुरेंद्र नेताम के कार्य को लेकर आम जन विरोध व्याप्त है। ग्रामीणो द्वारा भूमि के सबन्धित कार्य के लिए पटवारी निवास में चक्कर लगाने के बाद भी कार्य नही करने व मोटी रकम रिश्वत की मांग करने पर ग्रामीण ने कलेक्टर से लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।शिकायतकर्ता सत्यनारायण साहू आत्मज राम धन ग्राम बकिरमा निवासी, तह. प्रेमनगर ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर बताया कि पिता फौत के बाद आवेदक व उनके 2 भाई के नाम से भूमि फौती उतारा गया है. भूमि संयुक्त खाता होने के कारण खेती करने धान विक्रय करने में परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. इस संयुक्त खाता में शंकर साहू, सत्यनारायण साहू, राज कुमार साहू का संयुक्त नाम है. जिसका खसरा क्र.- 1540/6, 1553/2, 1554, 1561/1 है. उक्त भूमि खाता का बंटवारा करने हेतु ग्राम पंचायत बकीरमा के हल्का न. 14, के पटवारी सुरेन्द्र नेताम द्वारा खाता बंटवारा के लिए इनके निजी निवास ग्राम पंचायत फुल्कोना में कई दफा मांगे गए समस्त दस्तावेज के साथ एक वर्ष पूर्व आवेदन दिया था. इनके द्वारा कर रोज रो घुमाया जाता था, और पूछने पर 12000 ( बारह हजार) रूपये की मांग की गई थी, आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल कार्यक्रम ग्राम नवापारा कला में आवेदन देने जा रहा था की तभी पटवारी शुरेन्द्र नेताम द्वारा कहा गया कि कल कर दूंगा। आज एक वर्ष होने को है, आज तक बंटवारा नही कराया गया है. आवेदक का भूमि का खसरा में भी आनलाइन छेड़ छाड़ किया गया है, जिस कारण आवेदक का ऑनलाइन खसरा भी नही निकल रहा है, आवेदक एक निर्धन करीब है, इतने मोटा रकम पटवारी को देने में असमर्थता जताई है। उक्त पटवारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है। बतादें कि पटवारियों द्वारा ग्रामीणो के कार्य के लिए पहले तो हड़ताल का हवाला दिया जाता था। अब राशि देने पर सभी कार्य घर पर ही कर दिया जा रहा है। राशि नही देने पर आज आना कल आना, सर्वर नही है। अफशर नही है। ऐसे अनगिनत बहाने बनाकर आम जन को परेशान किया जा रहा है। ऐसे अनगिनत ग्रामीण है जो पटवारियों से परेशान है जिसकी शिकायत उच्च अफसरों से कई दफा करने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही होता हैं जिस कारण इनका हौशला बुलंद हो गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur