कोरबा,@कुदमुरा रेंज में 42 हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

Share


कोरबा,01 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में जमे 53 हाथियों के दल में से 11 हाथी बीती रात अलग होकर पसरखेत रेंज अंतर्गत आने वाने ग्राम तरईमाटी पहुंच गए। हाथियों को सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना पसरखेत रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी शुरू कर दिए हैं। तरईमाटी व आसपास के गांव में वन विभाग द्वारा मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। वही 42 हाथी अभी भी कुदमुरा रेंज में दो अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। एक झुंड में 18 हाथी है जो जिल्गा व कोल्गा वन परिसर की सीमा पर मौजूद है जबकि 24 हाथी कलमीटिकरा गिरारी व बासिन सर्किल की सीमा पर मंडरा रहे हैं। हाथियों के दल ने लगातार दूसरे दिन आम व कटहल के पौधों को नुकसान पहुंचाया है । जिसे ग्रामीणों ने अपने बाड़ी व खेतों में लगा रखा है। वन विभाग द्वारा दोनों ही झुंडों की निगरानी की जा रही है ।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply