इस्लाम कबूलने युवती पर बना रहा था दबाव
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दज़र्ज
बिलासपुर , 30 जून २०२३ (ए)। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जानकारी अनुसार बाहर से आकर शहर में पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट जॉब करने वाली एक युवती सकरी क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहती थी, जिससे शहर के कुमहारपारा निवासी युवक आकीब जावेद ने पहले दोस्ती की फिर प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा. युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी युवक ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने पर शादी की बात कहने लगा, जब युवती ने धन्मांतरण से मना किया तो आरोपी ने युवती से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. çफ़लहाल पीडç¸त युवती की शिकायत पर सकरी पुलिस ने अनाचार का अपराध दर्ज किया है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur