बीजापुर,30 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली को आज बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, आज सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान जवानों ने एक मिलिशिया कमांडर को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के उसूर ब्लाक के तर्रेम थाना से जिला बल और सीआरपीएफ 168 बटालियन ई कंपनी की संयुक्त टीम शुक्रवार को एरिया डॉमिनेशन पर तर्रेम के पटेलपारा की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान तर्रेम के पटेलपारा की टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपते हुए भागने लगा। इस पर सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम 29 वर्षीय तामू नंदा (मिलिशिया कमांडर) निवासी तामूपारा बेदरे थाना जगरगुंडा जिला सुकमा का रहने वाला बताया। इसके पास रखे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से 3 पैकेट जिलेटिन, 2 डेटोनेटर, लगभग 1 मीटर कोडेक्स वायर, बड़ा डेटोनेटर लगा हुआ टीएलडी वायर और करीब 250 ग्राम स्पीलिंटर (लोहे का कील) बरामद की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur