रायपुर, 30 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी आगामी 04 जुलाई को अपनी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि अब तक जितने लोगों के बयान दर्ज किए हैं, उनका समावेश इस चार्जशीट में किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि रिमांड अवधि समाप्त होने के पहले ही ईडी चार्जशीट तैयार करने में पूरी तरह से जुटी हुई है। करीब दो हजार करोड़ रूपए के इस चर्चित घोटाला मामले में ईडी ने आरोपी बनाए गए अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन तथा आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी के खिलाफ
जल्द ही विशेष कोर्ट में अपना चार्जशीट दाखिल करने वाली है। ज्ञात हो कि 05 जुलाई को अनवर ढेबर तथा अन्य की रिमांड अवधि पूरी होने वाली है। ईडी इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए 04 जुलाई को ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं। बताया जाता है कि अब तक की जांच-पड़ताल और संबंधित लोगों से लिया गया बयान आदि भी इस चार्जशीट में समाहित किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ईडी की यह चार्जशीट हजारों पेज की हो सकती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur