कोरबा,30 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा में 19 जून को हुए भीषण आगजनी में जहां व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ वही तीन लोग मौत के मुंह में समा गए, मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दूसरे दिन चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं छाीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारियों ने कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी थी व्यापारियों ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि प्रशासन द्वारा उक्त घटना में व्यापारियों के विरुद्ध एफ आई आर किया जा रहा है जिसके विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं छाीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारियों ने सुभाष चौक से पैदल मार्च कर कलेक्टर कोरबा के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि व्यापारियों को किसी प्रकार से परेशान ना किया जाए । व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर के द्वारा व्यापारियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है एवं उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि हर दुकान में अग्निशमन यंत्र जरूर लगाएं तथा बड़े कांप्लेक्स में आने जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण ना करें जिससे भविष्य में इस प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur