मनेन्द्रगढ़,30 जून 2023 (घटती-घटना)। संत रामपाल के अनुयायी नशा मुक्त और दहेज मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में संत रामपाल महाराज के अनुयाई राजकुमार दास और नेहा दासी ने दहेज मुक्त विवाह (रमैणी परम्परा द्वारा ) किया। जहां लड़का और लड़की दोनों ही अच्छे पढ़े-लिखे होने के साथ-साथ बिना दहेज शादी करके समाज को एक नया संदेश देना चाहते थे। राजकुमार दास बताया वह पिछले काफी सालों से संत रामपाल जी महाराज जी का अनुयाई है और कहा की हमारे गुरुजी का आदर्श जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा।
उधर नेहा दासी ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज विश्व में एकमात्र संत रामपाल महाराज ही हैं जिनके समस्त अनुयाई किसी तरह का नशा नहीं करते और जो सामाजिक कुरीतियो को जड़ से मिटाने हेतु कृत संकल्प है। और उन्होंने ने बताया कि संत रामपाल महाराज दहेज प्रथा के सख्त खिलाफ है और उनके जितने भी अनुयाई हैं ना दहेज लेते हैं ना दहेज देते हैं। दहेज प्रथा खत्म होने से बहुत सी बुराइयां अपने आप ही खत्म हो सकती हैं जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या आदि।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur