Breaking News

कोरबा @38 हाथियों का दल कुदमुरा रेंज के आस-पास डाला डेरा

Share


कोरबा 27 जून 2023 (घटती-घटना)। जंगल जंगल घूमते घूमते एक बार पुनः 38 हाथियों का दल वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में बरपाली पंचायत के सरनीडेरा गांव के पास पहुंच गया । हाथियों का दल पहुंचते ही वन विभाग ने सायरन बजा कर आस-पास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया है। हाथियों के आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए वन अमले को निगरानी करने कहा गया है। हाथियों का झुंड 15 दिन पहले वापस धरमजयगढ़ की ओर लौट गया था। इससे ग्रामीणों और वन अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन वापस 38 हाथी मांड नदी पार कर कुदमुरा रेंज पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव गांव में सायरन लगने से हाथियों के आने की सूचना तो मिल जाती है पर उसके बाद भी डर बना हुआ है। अभी खेती का समय होने की वजह से जंगल की ओर जाना मजबूरी है। दूसरी ओर वन विभाग में ग्रामीणों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है के जब तक हाथी जंगल में हैं जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है वहीं कटघोरा वन मंडल के पसान और केंदई रेंज में पहले से ही हाथियों का झुंड घूम रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply