कोरबा 26 जून 2023 (घटती-घटना)। वार्ड क्रमांक 14 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । महापौर ने प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर शाला प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं । उन्होंने प्रवेश उत्सव के दौरान सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत नौवीं की छात्राओं को साइकिल वितरण किया साथ ही छात्राओं को बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की । महापौर कहा की खूब पढ़ो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देश और समाज में नाम कमाओ एवं अपने गुरुओं और मातापिता का नाम रौशन करो ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur