रायपुर,26 जून 2023(ए)। वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की स्कूलों की दशा और व्याप्त अव्यवस्था पर भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है। प्रदेश में स्कूली शिक्षा की बेहतरी के दावों का जमीनी सच पूरी तरह झूठ से प्रेरित बताया है। आज राज्य में सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है। ऐसे में बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जर्जर स्कूल भवन, सुविधाओं के अभाव, शिक्षकों की कमी और स्कूल तक पहुंचने की दिक्कतों के बीच शाला प्रवेश को लेकर तंज कसा। जांजगीर-चाँपा जिले में समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत के लिए मार्च माह में राशि जारी होने के बावजूद जांजगीर-चांपा जिले की 23 और सक्ती जिले की 36 (कुल 59) स्कूलों की मरम्मत का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों की मरम्मत का काम अब तक अधूरा है। ताराशिव में गत 23 जनवरी को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ही यह घोषणा की गई थी जिसका अब तक अता-पता नहीं है।
श्री अग्रवाल ने खुलासा किया कि प्रदेश में 30 हजार से अधिक स्कूल जर्जर हैं जिसका जीर्णोद्धार सरकार ने नहीं किया है। पिछले साढ़े चार साल में उन्होंने स्कूल के मरम्मत व मेंटनेंस में कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम अब सामने है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा के दावे करके डींगे तो हाँक रही है लेकिन प्रदेशभर में शिक्षा की बुनियादी जरूरतों और सुविधाओं के प्रति सरकार पूरी तरह उदासीन है। राजधानी से लगे ताराशिव में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बावजूद हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोलना प्रदेश सरकार के दावों की पोल तो खोल ही रहा है, साथ ही मुख्यमंत्री के उस दावे की धज्जियां भी उड़ा रहा है ।
