कोरबा,25 जून 2023 (घटती-घटना)। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जब से कटघोरा क्षेत्र का कमान संभाले है तब से उनकी कोशिश रही है की कटघोरा विधानसभा के अंतर्गत तमाम क्षेत्रों का विकास हो । इसी कड़ी में उन्होंने बांकी मोंगरा को नगर पालिका का दर्जा दिया जाए को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने उनके निवास पहुंचे । वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बांकी मोगरा नगर पालिका शीघ्र अस्तित्व में लाने की मांग रखी । जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द अमल करने की घोषणा की । प्रदेश मुख्यमंत्री ने बांकी क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा मिलने से बांकी एवं आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास कार्य होने की बात कही साथ ही नगर पालिका गठन होने से वहां के स्थानीय निवासियों को भी इसका लाभ एवं सुविधाएं मिलेंगी । मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को इस विषय को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur