Breaking News

रायपुर@मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदकवीरों को किया सम्मानित

Share


रायपुर,23 जून 2023 (ए)।
मुख्यमंत्री निवास में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस’’ के अवसर पर ‘पदकवीर सम्मान समारोह’ आयोजित की गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में 36वें नेशनल गेम्स में राज्य का गौरव बढ़ाने वाले पदकवीरों को सम्मानित किया। पदकवीर सम्मान समारोह में विधायक एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसो सिएशन के महासचिव देवेन्द्र यादव, विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ी उपस्थित हैं।इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि खेलों के माध्यम से जहां खिलाडि़यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है वही हम सभी भी गौरवान्वित महसूस करते हैं. आप सभी ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया साथ ही देश का नेतृत्व भी किया। कोई भी क्षेत्र हो यदि उसमें संगठित होकर प्रयास नहीं करेंगे वातावरण अनुकूल नहीं बनाएंगे तो उस क्षेत्र में सफलता नहीं मिलेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग में रजत जयंती ऊर्जा महोत्सव का आयोजन…

Share 35 स्थानों पर हुए कार्यक्रम,पीएम सूर्यघर योजना का हुआ व्यापक प्रचार-संवाददाता-अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply