कोरबा 23 जून 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन द्वारा बगैर मुआवजा राशि वितरण किए बगैर वा मकान खाली की अग्रिम नोटिस दिए बगैर बरसात से पूर्व ग्रामीणों के मकानों को किया गया ध्वस्त । जिसपर मामला क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर के जानकारी में आने पर मनमानी के खिलाफ रोड जाम कर ग्रामीणों के संग बैठे । इस दौरान विधायक ननकीराम कंवर और प्रशासन की टीम के बीच जमकर हुज्जत बाजी हुई । वापस जाओ वापस जाओ के लगे नारे के बीच किया गया चक्का जाम । कोरबा एसडीएम पर मुआवजा में गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप और उचित मुआवजे की मांग और बारिश में लोगों के घर ना तोड़े जाने को लेकर चक्का जाम करते हुए ग्रामीणों के साथ बीच सड़क पर बैठ गए । यहां बताना लाजमी होगा के राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा चांपा निर्माण को लेकर प्रबंधन की मनमानी लगातार देखने और सुनने को मिल रही थी । बिना मुआवजा दिए मकान तोड़े जा रहे है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर को दी थी । वही कल देर शाम कुछ मकानों को जिनके घर के मालिक काम में गए हुए थे और ताला बंद था ऐसे मकानों को बिना नोटिस व मुआवजा दिए तोड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश था । सुबह होते ही ग्रामीण रोड में इकट्ठा होने लगे एवं विधायक ननकीराम कंवर के पहुंचते ही रोड को जाम कर दिया गया जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई । चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस एवं तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचे और चक्का जाम पर बैठे विधायक एवं ग्रामीणों को समझने की कोशिश की जाने लगी । आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस के लोगों को वापस जाओ वापस जाओ के नारे के साथ बात करना मुनासिब नहीं समझा । जिससे चक्का जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी । बता दें की यह सड़क चम्पा की ओर जाता है एवं कोरबा शहर एवं आसपास के लोग इसी मार्ग से होकर चम्पा स्टेशन से विभिन्न राज्यों के ट्रेनों को पकड़ते जिससे यह मार्ग और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है ऐसे में जनप्रतिनिधियों का सड़क पर बैठना कहीं न कहीं उनके आक्रोश को दरसाता है । अब देखना होगा के प्रशासन इस मामले को कब तब सुलझाने में कामयाब होते है या फिर जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों के मांगों को लेकर बार बार चक्का जाम किया जायेगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur