कोरबा 22 जून 2023 (घटती-घटना)। एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय से दिशा-निर्देशों के अनुसार एनटीपीसी कोरबा परियोजना आवासीय परिसर में विभिन्न स्थानों पर 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम आवासीय परिसर स्थित कल्याण मंडप में आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक के रूप में संजय कुर्वंशी तथा सुश्री अंकिता गौतम को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम आरंभ से पहले परियोजना प्रमुख बी. रामचन्द्र राव तथा मैत्री महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मधु राव ने आमंत्रित प्रशिक्षकों का स्वागत पुस्तक एवं शाल देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। आमंत्रित प्रशिक्षक संजय कुर्वंशी ने योग के महत्वों के बारे में वर्णन करते हुए योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाते हुए इसके लाभों से अवगत करवाया। इसी सत्र में एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख, बी. रामचन्द्र राव ने 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग, प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। भारत में ऋषि-मुनि भी खुद को फीट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे। योग के कई दूरगामी लाभ हैं। नियमित अभ्यास से शारीरिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार होता है। साथ ही समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। योग मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है, तनाव कम करता है और जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करता है। योग ध्यान, आत्म जागरूकता और करुणा को प्रोत्साहित करता है, सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।कार्यक्रम के दौरान ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), अनूप कुमार मिश्र, महाप्रबंधक (एफ़जीडी), एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (एफ़एम), डॉ. लोकेश महेन्द्रा, सीएमओ, प्रभात राम, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), विभागाध्यक्ष (मासं), यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, मैत्री महिला समिति की सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और उनके परिजनों की उपस्थिति रही।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur