बैकुंठपुर, 22 जून 2023 (घटती-घटना)। भाजयुमो कोरिया जिला अध्यक्ष हितेश के नेतृत्व में भाजयुमो कोरिया के युवाओं किया मुख्यमंत्री भूपेश के निवास का घेराव कार्यक्रम रहा सफल,हितेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि 350 से ज्यादा की संख्या में कोरिया जिले से भाजयुमो के युवा हुए शामिल, भाजुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप, महामंत्री कुनाल भी हुए थे राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजश्वी सूर्या भाजयुमो और प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के साथ गिरफ्तार काफी गहमा गहमी में चला आंदोलन, आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हुए छत्तीसगढ़ पीएससी के फर्जी वाड़े मामले को लेकर बड़ा विरोध युवाओं में दिखा, युवा मोर्चा कोरिया जिले से काफी संख्या में युवा हुए शामिल जिसमें जिला से प्रमुख रुप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कमलेश साहू, सच्चिदान, उमा शंकर बंटी, कुणाल जयसवाल, मंत्री रमेश तिवारी, अंजय तिवाडरी, पीयूष गुप्ता, दिनेश यादव, चंदन रजवाड़े एवम मंडल अध्यक्ष आशीष यादव, सुरेश रजवाड़े, अनिल रजवाड़े, परमेंद्र सिंह, श्री राम दुबे, पारश रजवाड़े प्रमुख रुप से कोरिया का नेतृव किया हितेश प्रताप ने कहा की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ में बदलना अत्यंत महत्वपूर्ण है और युवा इस फर्जी कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ में युवाओं के दम पर बदलेगी युवाओं में काफी है आक्रोश।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur