कोरबा,21 जून 2023 (घटती-घटना)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्र आयोजन आयोजित कर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने का काम कर रही है । इसी कार्यक्रम के तहत कटघोरा विधानसभा के छुरी में विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे आवास योजना से तीन करोड़ गरीब परिवार को पक्का मकान, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, नल जल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि क्षेत्र में कार्य, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला, साथ ही कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व क्षमता का दुनिया का सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज दिए। भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिले के सह प्रभारी श्री गोपाल साहू ने कहा कि मोदी जी ने देश को हर दृष्टि से मजबूत बनाया है और आज यही कारण है की मोदी जी के कुशल नेतृत्व क्षमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है ।वही कोरबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने वर्तमान प्रदेश सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा ही प्रदेश की भूपेश सरकार घोटालेबाज सरकार है लगातार प्रदेश में शराब घोटाला, कोयला सीमेंट घोटाला, चावल घोटाला, गौठान घोटाला, डी एम एफ घोटाला, पीएससी घोटाला के रूप में प्रदेश को लूट रही है ।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री संतोष देवांगन ने कहा की शराब बंदी,युवा बेरोजगारी को नौकरी या भत्ता, किसानों को बोनस ना दे कर झूठा वादा करके प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम भूपेश सरकार ने किया है । आयोजन के बाद लाभार्थियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, धन्नू दुबे मंडल अध्यक्ष कटघोरा, हरीश थारवानी मंडल अध्यक्ष हरदीबाजार, लक्ष्मीकांत जगत मंडल अध्यक्ष बांकी मोंगरा, विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो, प्रेमचंद पटेल जिला पंचायत सदस्य, राम प्रसाद कोर्राम जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा, गोविंद सिंह कंवर जनपद उपाध्यक्ष, अजय दुबे सहित पार्टी कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी गण शामिल हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur