कोरबा,18 जून 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गई साथ ही क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा सभी को स्वच्छता अभियान में शामिल होने एवं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने एवं अपने कार्यालय और कालोनी को स्वच्छ रखने हेतु आग्रह किया गया। पखवाड़ा में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, नुक्कड़, नाटक एवं आस पास के पानी के स्त्रोत, पानी की टंकी (कार्यालय एवं कालोनी) को साफ किये जाने का आग्रह किया गया । खदान के समीप ग्रामों में सफाई अभियान चलाये जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।
Check Also
अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन
Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur