- राजा मुखर्जी-
कोरबा,18 जून 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीण क्षेत्रों में प्यास बुझाने के लिए नल-जल योजना के तहत गांव में सरकार टंकियां और नल तो लगा दिए लेकिन पड़ रही भीषण गर्मी में कई ग्रामीण क्षेत्रों में नल सूखा पड़ा है । इन दिनों पोंडी उपरोडा के ग्राम पंचायत लखनपुर में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों में त्राहिमाम मचा हुआ है । वर्तमान में हकीकत यह है कि, इस योजना का लाभ ग्राम पंचायत के सीमित क्षेत्र को ही मिल रहा है । गांव वालों के मुताबिक इस नल-जल योजना का लाभ केवल बस्ती के अंदर बसी आबादी वाले कुछ घरों के लोग ही ले रहे हैं । पंचायत के डेढ़ सौ से 200 मीटर दूर बसे वार्ड के लोग इससे वंचित हैं । बस्ती से बाहर बसे इन वार्डों में पाइप लाइन तो डाली गई है, लेकिन पानी की सप्लाई केवल शुभारंभ वाले दिन ही हुई । गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र के लोग इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं । गांव के कुआं सूख चुके हैं उनके यहां नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा । लखनपुर पंचायत की स्थिति एसईसीएल के खदान की वजह से यहां पानी की समस्या लगातार बनी रही है । सिंघाली, ढेलवाडीह, बगदेवा खदान महज़ कुछ ही दूरी पर होने की वजह से यहां के कुआ, हैंड पंप का जलस्तर गर्मी में काफी नीचे चला जाता है और कुआ सूखने की स्थिति में पहुंच जाता है ऐसे में नल जल योजना के अंतर्गत लगे नल में पानी का न आना ग्रामीण अंचल में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अत्यंत कष्ट दायक साबित हो रहा जिसपर संबंधित विभाग का ध्यान नाममात्र भी दिखाई देता नही दिख रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur