कोरबा@मालवाहन के आपसी टकराव से लगी आग में चालक परिचालक की मौके पर मौत

Share


कोरबा,16 जून 2023 (घटती-घटना)।कोरबा-जांजगीर मार्ग में गुरुवार देर रात सड़क हादसा हो गया। चांपा थाना अंतर्गत ग्राम सिवनी के निकट रात करीब 12ः30 बजे हाईवा और माजदा की आपस में टक्कर के बाद माजदा में भीषण आग लग गई। माजदा में बैठे चालक और परिचालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दोनों के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि दोनों मृतक चालक भुनेश्वर और परिचालक नीरज ग्राम लखनपुर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक माजदा में प्लास्टिक लोड था और हाइवा में कोयला। इस हादसे में हाईवा में लदे कोयला में भी आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply