निरंजन दास की जेल या बेल पर फैसला कल
त्रिलोक सिंह ढिल्लन के मामले में 24 को होगी बहस,आज निरंजन दास की अग्रिम जमानत अर्जी पर जिरह हो गई कल सुनाएंगे फैसला
रायपुर,16 जून 2023 (ए)। चार दिन बढ़ा दी गई है अरविंद सिंह की रिमांड। अरविंद सिंह 20 जून तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। बता दें कि 18 जून तक श्वष्ठ को दोपहर 12 से 2 बजे तक मृतक संस्कार करने के लिए अरविंद को घर जाने और पाठ करने की रियायत कोर्ट ने दिया है। आज ही स्पेशल कोर्ट में श्वष्ठ पूछताछ से बचने के लिए स्वास्थ्यगत कारणों के आधार पर निरंजन दास की अग्रिम जमानत की याचिका पर दलील कोर्ट में पेश की गई है। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें जारी है। इधर जानकारी मिली है çक़ 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले में श्वष्ठ के एक और सस्पेक्टेड त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू ढिल्लन का वकील नहीं आया।
पूर्व आबकारी सचिव निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई अधूरी रही। ईडी इस पर 20 तारीख को अपना पक्ष रखेगी। दास की याचिका पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज बहस हुई। याचिकाकर्ता की तरफ से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने पैरवी की। याचिका पर समयाभाव की वजह से बहस पूरी नहीं हो पाई। इस पर 20 तारीख को ईडी अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रत्युत्तर प्रस्तुत करेंगे।
जबकि श्वष्ठ की नजर में इस मामले के सूत्रधार अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित की तबियत भी नरम-गरम है जिसका इलाज चल रहा है। इसी तरह की ख़बरें कोल लेव्ही और मनी लॉन्डि्रंग केस की अहम् कड़ी सूर्यकांत तिवारी भी गेस्ट्रोइंटाइटिस से पीçड़त हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। इनकी अग्रिम जमानत आवेदन एक-एक बार निरस्त किया गया है। वैसे श्वष्ठ को भी एक तरह से इनकी रिमांड देने की बजाये कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा और कुछ की पुलिस रिमांड कोर्ट ने दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur