Breaking News

रायपुर@कांग्रेस द्वारा सभी चुनावी राज्यों में नया युवा कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया

Share

-सोनू कुमार-
रायपुर,16 जून 2023(घटती-घटना)।
आने वाले पाँच राज्यो के आम चुनाव को गंभीरता से ध्यान रखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा सभी चुनावी राज्यो में नये युवा कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए हैं जिसमें राष्ट्रीय महासचिव डॉ.पलक वर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती प्रियंका सारसर पटेल को यथावत रखते हुए तीन नये छत्तीसगढ़ प्रभारी नियुक्त किए गये हैं,जिसमें मध्य्प्रदेश से पुनीत परिया जी,जम्मू-कश्मीर से मनप्रीत जी एवं ओडीसा राज्य से सम्राट जीना को छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया गया हैं।
संगठन में किये गये इस महत्वपूर्ण बदलाव से यह दर्शाता हैं की युवा कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के प्रति गंभीर एवं कड़ी नज़र बनाये रखे हुए हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply