Breaking News

रायपुर@शंकराचार्य ने ली नेताओं की क्लास

Share


शब्दभेदी बाण चलाते हैं राजनेता
राजनीति की परिभाषा जाने बिना बन जाते हैं
रायपुर,16 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 81वां प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी के रावाभाठा में शंकराचार्य के 81वें प्राक्ट्य दिवस पर बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान निश्लानंद सरस्वती महाराज ने प्रदेश के राजनेताओं की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि, राजनेता शब्दभेदी बाण चलाते हैं। नेताओं का व्यसन है, कि वो सामाज को बांटकर राजनीति करते हैं। राजनीति की परिभाषा नहीं जानते और नेता बन जाते हैं।
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि, विकास के गर्भ से विस्फोट निकल रहा है। विकास की चर्चा हो रही है, जो जाति को नहीं मानता वह गीता का अध्ययन करें। सनातन धर्म को विकृति करनें का प्रयास ना करें। उन्होंने कहा कि, चिटियों के समान चलते रहो।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply