इस दिन लगेगा रोजगार मेला
8 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
रायपुर,16 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी रायपुर में 19 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें 283 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इस रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के जरिए किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उपसंचालक ने बताया कि, इस कैंप के माध्यम से गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड मथुरा, मैक्स कारगो सर्विस रायपुर, डीबी कार्प. विनय टेकएडु प्राईवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से भर्ती की जाएगी। कैंप में 8वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, फिटर, डिप्लोमा, एमबीए और बीटेक आदि शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी। विभिन्न संस्थाओं के जरिए भर्ती किए जाने वाले पदों में मशीन ऑपरेटर, अप्रेन्टिसशीप, सेल्स फील्ड, यूनिट अटेंन्डेंन्ट, बिलिंग एक्सीक्यूटिव और ड्राईवर, इत्यादि 283 से अधिक पद शामिल है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 8 हजार से 25 हजार प्रतिमाह होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur