रायपुऱ,14 जून 2023(ए)। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के समय में बदलाव किया गया है। अब प्रदेश के सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के दिये निर्देश।बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भीषण गर्मी की वजह से बंद रहेंगे सभी स्कूल। इन दिनों मौसम का पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अतः सीएम ने बच्चों की सेहत को देखते हुए सभी स्कूल 26 जून तक बंद रखने के र्निदेश दिए हैं। गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur