बैकुण्ठपुर,14 जून 2023 (घटती-घटना)। रविवार की शाम बाद नमाजे ईशा जामा मस्जिद परिसर बैकुंठपुर में सुन्नी मुस्लिमों द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में मुस्लिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए आत्म निर्भर बनाना, समाज में गरीबी उन्मूलन व शांति सद्भाव जैसी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद आरिफ साहब की अध्यक्षता में तथा कोरिया जिले के सुन्नी मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सामाजिक संगठन रजा यूनिटी फाउंडेशन का कोरिया में गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद कलीम रिटायर्ड आर्मी को रजा यूनिटी फाउंडेशन कोरिया का अध्यक्ष एवं बैकुंठपुर निवासी अधिवक्ता नूर मोहम्मद को सचिव चुना गया। तथा पटना निवासी हफीज अहमद को मीडिया प्रभारी, समशेद खान रिक्की को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए मीर आलम एवं राशिद इफतेखारी को चुना गया तथा अधिवक्ता वसीम खान, एवं मोहम्मद सैफ को सह सचिव चुना गया। इस मौके पर उपस्थित समुदाय के लोगों ने नवगठित पदाधिकारियों को गले मिल कर मुबारकबाद पेश की।
अंबिकापुर से आए सामाजिक संगठन रजा यूनिटी फाउंडेशन के मुख्य मोहम्मद शादाब ने कहा कि समाज में नशा, शराब, जुआ, दहेज, घरेलु हिंसा जैसी बुराइयाँ आ गई है, उसे दूर कर मजबूत समाज का निर्माण करने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को जो भी समस्याएं होगी उनका रजा यूनिटी फाउंडेशन टीम के द्वारा निवारण करने की पुरजोर कोशिश की जाएगी। इसी कड़ी में अधिवक्ता वसीम खान ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को भरती है और अंदर में प्रविष्ठ बुरे विचारों को निकाल बाहर करती है। शिक्षा मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है इसलिए हमे पढ़ना जरूरी है। इस दौरान मुख्य रूप से जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद अनवारुल, नायब सदर मोहम्मद अख्तर, मंजरुल हक बिगना, इरफ़ान मेडिकल के डायरेक्टर इरफान खान, आसिफ सिद्दीकी, बिलाल खान, शानू खान, निशु खान, अयाज़ खान, इंजमाम फिरदौसी, इरशाद, ज़ैद फिरदौसी, इत्यादि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur