कार्यक्रम में डीएवी पांडवपारा, विश्रामपुर,भटगांव एवं चिरमिरी की अध्यापिका भी हुई सम्मिलित
–संवाददाता –
बैकुण्ठपुर,12 जून 2023 (घटती-घटना)। डीएवी पब्लिक स्कूल पांडवपारा द्वारा समय-समय पर बेहतर शिक्षा के लिए आयोजन किए जाते हैं इस बार स्वयं के स्कूल के शिक्षकों की क्षमता जानने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जून 2023 से 14 जून 2023 तक डीएवी पçलक स्कूल पांडवपारा में प्री प्राइमरी कक्षा एलकेजी से कक्षा दो की अध्यापिकाओं के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यालय के प्राचार्य पंकज भारती के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएवी पांडवपारा के अलावा डीएवी विश्रामपुर डीएवी भटगांव एवं डीएवी चिरमिरी की अध्यापिका सम्मिलित हुई। इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक रहे है पांडवपारा से श्रीमती विमला अग्रवाल भटगांव से श्रीमती प्रिया मण्डल एवं श्रीमती शिवा अब्बास चिरमिरी से श्रीमती सुनीता प्रजोश एवं श्रीमती एलसी मैथ्यूस इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके एवं गायत्री मंत्र और डीएवी गान से किया गया, इसके पश्चात् प्राचार्य पंकज भारती द्वारा दिए गए उद्बोधन भाषण में सभी शिक्षिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए, बच्चो का भविष्य निर्माण का उत्तरदायित्व अच्छे ढंग से वहन करने के लिए इस कार्यशाला को उपयोगी बताया गया, तथा उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए हम सब को प्रयत्नरत रहना चाहिए। तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएवी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के मार्गदर्शन से किया जा रहा है, जो डीएवी सी एई एवं डीएवी सी एम सी नई दिल्ली के निर्देशानुसार शिक्षिकाओं की क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस हेतु क्षेत्रीय रीजनल अधिकारी प्रशांत कुमार एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur