- संवाददाता –
कोरबा,12 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले के डीडीएम रोड कोरबा स्थित राम दरबार में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा सहित मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया था । आयोजन में नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दौरान शहर एवं ग्रामीण अंचलों की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर भगवान राम के नाम का जयकारा करते हुए भगवान राम के दरबार पहुंचे एवं मर्यादा पुरुषोाम भगवान राम की आराधना की । तत्पश्चात समारोह के महा भंडारा स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने से कुछ पहले से सक्रिय असामाजिक तत्व द्वारा इन महिलाओं के गले से हार ,पर्स से रुपए निकाल ले उड़े । उनके इस शातिराना अंदाज से पहले तो महिलाओं को भनक नहीं लगी पर कुछ क्षण बाद जब उन्हें आभास हुआ तो भंडारा स्थल पर भगदड़ सी मच गई एवं रोने बिलखने लगे । मामले पर महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना थाना कोरबा कोतवाली को दी साथ ही उन्होंने बताया के जब वे राम दरबार के महाभंडारा स्थल पहुंचे तब कुछ लोगों ने करीब 25 महिलाओं के गले से हार को चुरा लिया जो कीमती करीब 10 लाख तक की उनके द्वारा बताई गईं है । मौजूद महिलाओं में श्याम बाई ,अनिता कश्यप,रंजू यादव और अन्य उपस्थित महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई है के जिसने भी भगवान राम के दरबार में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच सुरू कर दी है साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने गिरेफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur