बैकुण्ठपुर,10 जून 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं सरगुजा संभाग से मुलाकात कर व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव वह कोरिया कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया व मांग कि की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तरगवा में 11 ग्राम सम्मिलित हैं पंजीकृत किसानों की संख्या 1685 है जिससे तरगवा समिति में अत्यधिक भीड़ होने के कारण खाद बीज लेने में वह धान बेचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम छिदिया में (छिंदीया ,चिरगुडा, कोचिला, रामपुर ,पसला, शिवपुर) को मिलाकर (जिनकी पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 850 है) नवीन धान खरीदी केंद्र बनाएं जाने की आवश्यकता है जिस पर संयुक्त पंजीयक ने जांच करा कर किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नवीन उपार्जन केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur