कोरबा,09 जून 2023 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार विशेष जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून के बीच चलाया जा रहा । इसी के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस के तहत कटघोरा विधानसभा में ग्राम पंचायत धवईपुर में विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडेय, पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,पूर्व राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे,कटघोरा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन व कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ,गोपाल साहू,दिनेश सिंह,जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, श्याम लाल मरावी, तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोरबा के जिलाध्यक्ष व जनपद सदस्य राम प्रसाद कोराम जिला महामंत्री संतोष देवांगन,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। छाीसगढ़ के कटघोरा विधानसभा में हुए भाजपा के विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोज पांडेय ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलçधयां गिनाईं। कहा कि, मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण को समर्पित हैं। उन्होंने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाईं और उस तक पहुंचाई। सरोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आज तक के भारत के इतिहास में और विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरकार है। मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार गरीब, शोषित, वंछित, दलित, पीडि़त, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों के उत्थान के प्रति समर्पित सरकार है। सुश्री पांडेय ने कहा की आधुनिक भारत के विकास के स्वर्णिम पल का इतिहास रचा जा रहा है।उन्होंने कहा कि, आज भारत तेजी से मोदी जी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देशो को पछाड़ कर आगे बढ़ रहा है। मोदी जी एक मात्र ऐसे नेता है जो भारत के गरीब एवं वंछित जनता की पीड़ा को परिवार के सदस्य के तरह महसूस करते हैं। केंद्र सरकार की योजनाये गरीब कल्याण को समर्पित है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अपने उद्बोधन में छाीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश में भेंट मुलाकात कार्यक्रम एक सुनियोजित कार्यक्रम है। भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंच कर अपना दबदबा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आम जनता के बीच जाते है और सुनियोजित लोगों से ही योजना के विषय पर जानकारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि एक बच्चे द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसी विषय पर जानकारी मांगी गई तो वे भड़क कर कहने लगे कि तुम्हारे माता पिता भी कभी मुख्यमंत्री से बात करने की हिम्मत की है। इस पर सिक्योरिटी व पुलिस बच्चे के हांथो से माइक छीन लेते है और बच्चे को बाहर जाने के लिए कहा जाता है। छाीसगढ़ में भूपेश सरकार में केवल भ्रष्टाचार है। इस दौरान उन्होंने शराब घोटाले पर कांग्रेस सरकार तंज कसते हुए कहा के छाीसगढ़ की भूपेश सरकार शराब बंदी को लेकर गंगाजल की कसम खाई थी लेकिन छाीसगढ़ में दो हज़ार नही बल्कि दस हज़ार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। भूपेश सरकार में कोरोना काल मे दवा बाद में मिलती थी लेकिन शराब ऑनलाइन बेची जा रही थी जो तत्काल उपलध होती थी। कांग्रेस सरकार ने शराब घटाले के साथ साथ गौठान को लेकर भी बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छाीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर में जमकर मेहनत करना होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur