माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया समय सारणी
रायपुर,08 जून 2023 (ए)। 10वीं-12वीं के पूरक परीक्षा की समय सारणी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दी है. इस संबंध में माशिम ने आदेश भी जारी किया है. जिसमें नियमित, स्वाध्यायी, द्वितीय और चतुर्थ अवसर परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया गया है. बता दें 10वीं-12वीं के पूरक परीक्षा 6 जुलाई से शुरू होगी जो 20 जुलाई तक होगी. जारी आदेश के अनुसार, हाई स्कूल के लिए 6 से 14 जुलाई तक परीक्षा होगी. इसके लिए विधार्थियों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही हायर सेकेंडरी के लिए पूरक परीक्षा 6 से 20 जुलाई तक आयोजित होगी. इसके लिए विधार्थियों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में लगभग 1,35,000 विद्यार्थी फेल हुए थे. जो विद्यार्थी दो विषय में फेल हुए हैं वो पूरक परीक्षा दे सकते हैं और जो दो विषय से अधिक विषय में फेल हुए हैं वह अवसर परीक्षा देंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur