कोरबा,08 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान परिक्षेत्र अंतर्गत जलके सर्किल के बीजाडांड जंगल में कोयले का अवैध उत्खनन व तस्करी के मामले में बीटगार्ड व डिप्टी रेंजर को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सीसीएफ को पत्र भी लिखा गया है। कटघोरा वन मंडल डीएफओ प्रेमलता यादव द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में उन्होंने इसका जवाब दो दिनों के भीतर देने को कहा है। वनमंडलाधिकारी के मुताबिक मामला काफी गंभीर है। इस मामले में मैदानी अमले की मिली भगत व लापरवाही सामने आयी है क्योंकि जंगल में काफी दिनों से कोयला उत्खनन का गोरख धंधा चल रहा था और मैदानी अमले को इसकी भनक तक न लगना ऐसा संभव नहीं है। मैदानी अमला की मिलीभगत मामले में बीटगार्ड अरूण राजपूत व डिप्टी रेंजर उज्जैन सिंह पैकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन भेजकर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं जंगल के भीतर अन्य स्थान पर भी ऐसा अवैध काम तो नहीं हो रहा । ज्ञात हो की विगत दिन वन विभाग की टीम द्वारा छापा मारकर बीजाडांड जंगल के कक्ष क्रमांक 198 से 620 बोरी कोयला जत किया गया था ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur