रायपुर,@एक बार फिर बढ़ाई गई आईएएस आलोक शुक्ला की संविदा अवधि

Share


इन विभागों की मिली जिम्मेदारी, जीएडी ने जारी किया आदेश
रायपुर,01 जून 2023 (ए)।
आईएएस डॉ आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति 31 मई को समाप्त हो गयी थी। राज्य सरकार ने फिर से 1 साल के लिए आईएएस आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति की अवधी में वृद्धि की है। जिसका आदेस सामान्य प्रशासन विभाग ने कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि 30.06.2020 द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्ति सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 को, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 03 वर्ष के लिए प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है। डॉ. शुक्ला की उक्त संविदा नियुक्ति की अवधि दिनांक 31.05.2023 को समाप्त हो गयी थी।
राज्य शासन, एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के नियम-11(2) के तहत डॉ. शुक्ला की उक्त संविदा नियुक्ति को दिनांक 01.062023 से एक वर्ष के लिए नवीनीकरण करता है तथा उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य विभाग (अति.प्र. कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल तथा ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन का समन्वयक) के पद पर पदस्थ करता है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply