Breaking News

रायपुर@ट्रेन में अब टीटीई कन्फर्म सीट के बदले नहीं मांग सकेंगे रकम

Share


बॉडी वार्न कैमरे रखेंगे नजर
रायपुर,31 मई 2023(ए)।
ट्रेन में अब टीटीई ने यात्रियों के साथ बदसलूकी या फिर सीट दिलाने के नाम अवैध वसूली नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा करते भी हैं तो इसकी सूचना सीधे रेलवे के उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। दरअसल टीटीई और यात्रियों की हर गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए बॉडी वार्न कैमरों की मदद ली जाएगी।
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लगातार ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घटनाओं के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है। टीटीई अपनी शर्ट में बाडी वार्न कैमरे लगाकर यात्रियों के टिकट की जांच करेंगे, जिसकी रिकॉर्डिंग अधिकारी भी देख सकेंगे।
टीटीई को बॉडी वार्न कैमरा ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रूप से लगाकर ही काम करना होगा। कैमरा टीटीई को दिए गए हेड हेल्ड टर्मिनल एचारवटी के इंटरनेट से जुड़ा होगा। शिकायत मिलने पर अधिकारी इंटरनेट के माध्यम से वीडियो देख सकेंगे और ऑडियो से आवाज भी सुन सकेंगे।
इसके चलते टीटीई यात्रियों से (अवैध वसूली भी नहीं कर पाएंगे। आमतौर पर ट्रेन में टीटीई कभी यात्रियों को सीट देने तो कभी चलती ट्रेन में टिकट बनाने के नाम निर्धारित किरार से अधिक रकम वसूल लेते है। अब नई व्यवस्था से इस पर लगाम लगेगी। यात्रियों के शिकायत सहीं पाए जाने पर सीधे कार्रवाई होगी। डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि अभी कैमरे नहीं मिले हैं। जैसे ही मिलेंगे टीटीई को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply