- पीएससी रिजल्ट में कथित गड़बड़ी, जांच की मांग को लेकर भाजयुमो कोरिया ने पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
–रवि सिंह –
कोरिया, 31 मई 2023 (घटती-घटना)। पीएससी रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश पर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर बैकुंठपुर एसडीएम को जांच और कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, देवेन्द्र तिवारी, महामंत्री पंकज गुप्ता पटना मण्डल अध्यक्ष कपील जायसवाल कुड़ेली मण्डल अध्यक्ष धिरेन्द्र साहू, मंडल महा मंत्री सोनहत मनोज साहू, जनपद सदस्य राम चंद्र रजवाड़े, सोशल मिडिया लोक सभा प्रभारी, शारदा गुप्ता भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सच्चिदा नंद दुबे, कमलेश साहू, उमशकर बंटी राम प्रताप साहू, कमलेश रजवाड़े, महा मंत्री भाजयुमो प्रखर गुप्ता, कुनाल जयसवाल, भाजयुमो मंत्री तरुण पैकरा, साक्षी सिंह,अनिल राजवाड़े, भाजयुमो जिला पद अधिकारी सुजय जैन, दिनेश यादव, अविनिश सिंह गोलू, राजेश यादव, अशोक यादव, रौशन विश्वकर्मा शक्ति मान साहू अंकित जयसवाल, श्री राम यादव, पारश रजवाड़े, श्री राज कुमार रजवाड़े, लल्ला यादव अभय दुबे,मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, श्री राम दुबे,अनिल राजवाड़े, श्री राम चक्र धारी, प्रवेंद्र सिंह, आशीष यादव, रवि दुबे जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीएससी में गड़बड़ी से छत्तीसगढ़ के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, ये बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।
दरअसल 2021 पीएससी का रिजल्ट इसी महीने 11 मई को जारी किया गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि इसमें अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं और कारोबारियों के बच्चों को सलेक्शन हुआ है. रिजल्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने ये भी दावा किया है कि सीजी पीएससी के अध्यक्ष के द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी कर अपने रिश्तेदारों का चयन किया गया है। इस मामले में हितेश प्रताप सिंह ने कहा कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधे तौर पर धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है.इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए हमने भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ आज ज्ञापन सौंपा है और जांच की मांग की गई है।
शराब घोटाले मिलावटी शराब भ्रष्टाचार के विरोध मे भाजयुमो जिला कोरिया ने लगाया शराब दुकानों चौक चौराहों में पोस्टर
प्रदेश की भूपेश सरकार मे लगभग 2000 करोड़ का शराब घोटाला हो या मिलावटी शराब बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजयुमो के जिला के पदाधिकारियो द्वारा मण्डल स्तर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ ने एक साथ मिल के भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया साथ ही चौक-चौराहो एवं अन्य दीवारों पर पोस्टर लगाए। पोस्टर लगाने से पहले सभी युवा मोर्चा के लोगे ने एक साथ हनुमान मंदिर में जाके सभी ने दर्शन किया इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया, हितेश प्रताप ने युवा मोर्चा के लोगों के साथ चरचा, बैकुंठपुर, पटना इन जगहों के शराब दुकानों पर चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए जम कर की नारे बाजी इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अरूण जयसवाल, जनपद सदस्य राम चंद्र रजवाड़े, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर बंटी, कमलेश साहू,सच्चिदानंद द्विवेदी, भाजयुमो जिला मंत्री तरुण पैकरा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राम दुबे, आशीष यादव, प्रवेंद्र सिंह , भाजयुमो के संतोष सिंह, पंकज दुबे ,राजेश यादव , शरद सिंह छोटू ,चंदन राजवाड़े,मनु राजवाड़े ,रोशन विश्वकर्मा संदीप चिकंजुरी, सत्या रेडी, सुनील विश्वकर्मा, अनिकेत रजवाड़े, लकी महंत, तुलेश्वर रजवाड़े, सचिन मलिक, महमूद हसन, सुजैन जैन, तोषिफ ,संजय ,कुंडल साय, धर्मपाल, उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur