मनेन्द्रगढ़,30 मई 2023 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ अंबिकापुर रोड कलेक्टर के पास चैनपुर टीवीएस शोरूम के बगल में 1 जून से 5 जून तक श्री हनुमत विजय यज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है, आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है, पंच दिवसीय श्री हनुमत विजय यज्ञ के संबंध में जानकारी देते हुए स्वामी रामानुजाचार्य चित्रकूट धाम ने बताया कि 1 से 5 जून तक पंच दिवसीय यज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है, उपरोक्त आयोजन मानव कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा हेतु किया जा रहा है, स्वामी रामानुजाचार्य ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध करते हुए आवाहन किया है कि इस यज्ञ में धर्म की रक्षा एवं मानव कल्याण के लिए आगे कर इस कार्य को आगे बढ़ाएं. पंच दिवसीय यज्ञ के उपरांत 6 जून मंगलवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा, स्वामी रामानुजाचार्य ने क्षेत्र के समस्त धर्म अनुरागी जनों से इस अवसर पर सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में होने वाले यज्ञ का उद्देश्य विश्व के कल्याण के लिए होता है। यज्ञ के कारण यज्ञ स्थल और आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वहां विराजमान नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि धन्य है यह मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र जहां प्रत्येक वर्ष धर्म जागरण के क्रम में कोई न कोई अनुष्ठान होता रहता है, उन्होंने कहा कि रामायण में भगवान श्री राम जी के साथ तो महाभारत में अर्जुन के रथ के ऊपर विराजमान, भगवान हनुमान जी अपने होने का प्रमाण खुद देते हैं। ‘नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा। हनुमान चालीसा की यह चौपाई बताती है कि बजरंग बली सभी प्रकार रोगों और पीड़ाओं से मुक्ति दिला सकते हैं। इसी प्रकार कलयुग में हनुमान यज्ञ सभी प्रकार की पीड़ा से मुक्ति दिलाने वाला और धन और यश की प्राप्ति के लिए एक उाम और चमत्कारिक उपाय के रूप में बताया जाता है। आचार्य गणों के अनुसार हनुमान यज्ञ को एक सिद्ध ब्राह्मण की आवश्यकता से ही विधिवत पूर्ण किया जा सकता है। जो भी व्यक्ति हनुमान यज्ञ से हनुमान जी की पूजा करता है और ध्यान करता है। उसके जीवन में सभी समस्याएं निश्चित रूप से समाप्त हो जाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur