मनेंद्रगढ़,@दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने 167 और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु मिले 5 आवेदन

Share


17+ उम्र के 116 दिव्यांग हितग्राही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल

मनेंद्रगढ़,28 मई 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में दिव्यांजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये लगातार खण्डस्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्रीमती अंजना बैक ने बताया कि शनिवार को विकासखंड मुख्यालय भरतपुर के सामुदायिक भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। शिविर में कुल 167 दिव्यांजनों के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नवीन प्रमाण पत्र और नवीनीकरण लिए आवेदन किया गया। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण, यूडीआईडी प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र बनाने के साथ नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्धारित स्वास्थ्य जाँच की। इसी तरह से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल 5 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ। सभी आवेदन पत्रों को आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। शिविर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया जिसमें 17+ के 164 दिव्यांग मतदाता शामिल हुए। हितग्राहियों ने सेल्फ़ी ज़ोन में फोटो भी खिंचाया। अगला शिविर सोमवार 29 मई को सामुदायिक भवन खड़गवां में आयोजित किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply